Dr. Prem Gupta

राशि फल (HOROSCOPE) 2018

Aries
मेष - ARIES (MAR 21 - APR 20)

लव लाईफ: यह साल कुछ ज्यादा ही रोमांटिंक रहेगा, शुक्र ग्रह की शुभ छाया इस क्षेत्र में तरोताजा रखेगी, पर अगस्त माह थोड़ा ठंडा गुजेरगा.

करियर: व्यापार हो या जॉब, दोनों में ही सफलता मिलने के पूरे आसार हैं. अच्छा होगा की आप समय की कीमत को समझेें, क्योंकि यह साल आपके लिए सौभाग्यदायक है.

हेल्थ: सावधानी की बहुत जरुरत है. सूर्य का प्रभाव परहेज में सहयोग देगा. फिर भी खानपान का पूरा ख्याल रखें अन्यथा स्वास्थ्य साथ नहीं देगा.

लकी नं: ६, ८, ९ और १०

लकी कलर: लाल, केशरिया, सुनहरा पीला

लकी डे: शुक्रवार, गुरुवार और शनिवार




Taurus
वृष - Taurus (Apr 21 - May 21)

लव लाईफ: प्रेम की परिभाषा ‘देना जानती है, लेना नहीं’, इसलिए आप अपने परिवार से प्रेम की चाह कम ही रखें, कोशिश करे कि आप उन्हें भरपूर प्रेम दें, तो साल अच्छा बीतेगा.

करियर: पार्टनरशिप से उतना लाभ नहीं होगा, जितना कि आप अपेक्षा रखेंगे. आपको परामर्श दिया जाता है कि आप गुस्से में कोई निर्णय न लें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है.

हेल्थ: पुरानी बिमारी परेशान कर सकती है. पर आपकी अच्छी आदतें बात बिगड़ने नहीं देंगी. संभव हो तो प्राणायाम जरुर करें, आंख संबधी बिमारी आपकी चिंता को बढ़ा सकता है.

लकी नं: १, ३, ५, ७ और ९

लकी कलर: गुलाबी क्रीम, सफेद, हरा और नीला

लकी डे: शुक्रवार




Gemini
मिथुन - Gemini (May 22 - June 21)

लव लाईफ: जनवरी से सितबंर तक का समय प्रेमपूर्ण कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में गुजरेगा. उसके बाद व्यावसायिक व्यस्तता थोड़ा प्रभावित करेगी, पर जीवनसाथी अपनी समझदारी से स्थिति को संभाल लेंगे.

करियर: आप भी अच्छी तरह से जानते हैं कि 'मेहनत और ईमानदारी से किया गया काम निश्चित ही अच्छे फल देता है' यह बात इस साल गुरु एवं मंगल की वजह से आप पर लागू होगी.

हेल्थ: मानसिक रोग आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं. आपको परामर्श दिया जाता है कि आप व्यर्थ के तनावों से दूर रहें जहाँ तक हो मन को प्रफुल्लित रखें.

लकी नं: ३ और ५

लकी कलर: पीला, हल्का नीला और सफेद

लकी डे: गुरुवार और बुधवार




Cancer
कर्क - Cancer (June 22 - July 22)

लव लाईफ: प्यार और मोहब्बत की बातें ज्यादा भावुक बनाकर रखेंगी, पर पारिवारिक जिम्मेदारी की उपेक्षा आपकी लव लाईफ में व्यवधान डाल सकती है.

करियर: कितना भी ज्यादा और कितनी भी जल्दी आमदनी की स्कीम या प्रपोजल आपके सामने आए, पर आप ध्यान न दें. इस वर्ष वह नुकसान की पूरी संभावना है.

हेल्थ: गुरु की दृष्टि पेट संबधी रोग में कुछ राहत देगी, पर फिर भी जीभ के स्वाद पर संयम बनाये रखें. वैसे नवंबर माह के अलावा पूरा साल साधारण व्यतीत होगा.

लकी नं: २,५, ७ और ९

लकी कलर: लाल, क्रीम, सफेद और हल्का पीला

लकी डे: रविवार और सोमवार




Leo
सिंह - Leo (July 23 - Aug 22)

लव लाईफ: मार्च और अक्टुम्बर का महीना लवलाईफ में तनाव लेकर आएगा. इसके अलावा पूरा इस साल आपकी आनंद की अनुभूति होगी.

करियर: शेयर मार्केट से नुकसान होगा. पार्टनर से कहासुनी हो सकती है. आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने काम पर ही ध्यान दें. उसी में ज्यादा लाभ होगा.

हेल्थ: शरीर पर ज्यादा ध्यान दें, खासकर स्वास्थ्य की दृष्टि से. आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार ही काम करें. और जहाँ तक संभव हो अवांछनीय खतरा मोल नहीं लें.

लकी नं: १, ३, ४ और ९

लकी कलर: लाल, पीला और सुनहरा

लकी डे: मंगलवार और बुधवार




Virgo
कन्या - Virgo (Aug 23 - Sept 22)

लव लाईफ: आपका शांत और हँसमुख स्वभाव आपकी लवलाईफ को बहुत मजेदार बनाने में काई कमी नहीं रखेगी, आपको सलाह दी जाती है कि अपरिचित लोगों पर जल्दी विश्वास न करें.

करियर: भूलकर भी किसी को कर्ज न दें और न ही किसी की गारंटी लें, क्यों कि मंगल ग्रह आपको उलझन में डाल सकता है. पूरी सावधानी बरतें.

हेल्थ: दो-दो, तीन-तीन माह के अंतराल में थकावट होगी, पर वैसे कुल मिलाकर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा यदि आप किसी चिकित्सक के द्वारा बतायी गयी दवा आदि ले रहे हैं, तो लेते रहें, उसमें कोई कोताही नहीं बरतें.

लकी नं: ३, ६, ७ और ८

लकी कलर: सफेद, हलका नीला और गुलाबी

लकी डे: बुधवार




Libra
तुला - Libra (Sept 23 - Oct 22)

लव लाईफ: पूरा साल काफी उतार चढाव भरा है, एक लवलाईफ ही आपको जोशीला बनाए रख सकती है, बुध और गुरु की दृष्टि नये लोगों सें दूरी बनाये रखने की संकेत देगी, जो कि उचित रहेगा.

करियर: जॉब में अगस्त माह तक प्रमोशन हो जाएगा. और यदि आप व्यापार कर रहे हैं तो भरपूर लाभ की संभावना बन रही है. होसला बनाये रखें.

हेल्थ: कार्य की अधिकता के कारण कमर दर्द की तकलीफ बढ़ सकती है. सूर्य का दुष्प्रभाव नेत्रज्योति में कमी ला सकता है, शेष सामान्य है.

लकी नं: १, २ और ७

लकी कलर: सफेद, हल्का नीला, गुलाबी और पीला

लकी डे: रविवार और सोमवार




Scorpio
वृश्चिक - Scorpio (Oct 23 - Nov 21)

लव लाईफ: काम और वासना का दुष्प्रभाव साल के प्रारंभ के दो महीने रहेगी, शेष पूरा साल अच्छा गुजेरगा. अर्थात आपकी लवलाईफ संतोषजनक रहेगी.

करियर: एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के काम में लाभ मिलेगा. पुराना रुका हुआ पैसा आकस्मिक ढंग से प्राप्त होगा. नये जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हेल्थ: बार-बार खांसी और जुकाम की शिकायत हो सकती है, इसलिए परहेज पर पूरा ध्यान दें.वैसे कोई विशेष चिंता की बात नहीं है.

लकी नं: ३, ९ और ५

लकी कलर: लाल, पीला और सुनहरा

लकी डे: बुधवार और गुरुवार




Sagittarius
धनु - Sagittarius (Nov 22 - Dec 21)

लव लाईफ: प्रेम का उन्माद धीरे-धीरे वृद्धि की ओर अग्रसर होता रहेगा. सितम्बर माह में कोई अपरिचित काफी करीब आ सकता है. सावधानी बरतें अन्यथा भावनात्मक जीवन कष्ट पा सकता है.

करियर: जॉब परिवर्तन के योग बन रहे हैं वैसे वर्तमान मेनेजमेंट आपसे संतुष्ट है. बहस आदि से बचें. नया निवेश कर सकते हैं. पूरा साल अच्छा है.

हेल्थ: एक्सरसाईज को नियमित रुप से करें. थोड़ी सी भी लापरवाही स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती है. ज्यादा शक्कर और नमक का सेवन न करें.

लकी नं: ६, ५ और ९

लकी कलर: हल्का हरा, हल्का सतरंगा और पीला

लकी डे: बुधवार और शुक्रवार




Capricorn
मकर - Capricorn (Dec 22 - Jan 20)

लव लाईफ: शुक्र का प्रभाव अक्टुंबर माह को शिथिल करेगा इसके अतिरिक्त पूरा साल लवलाईफ में इन्द्रधनुष जैसे रंग सजोंकर रखेगा.

करियर: धन संवधी कार्य में लाभ होगा. पुराना निवेश भरपूर लाभ देकर जाएगा. ओवर ट्रेडिंग या ओवर कमिटमेंट आपको संकट में डाल सकता है.

हेल्थ: दांत संवधी रोग परेशान करेंगे. आपको सलाह दी जाती है कि आप कुशल चिकित्सक संपर्क में रहें. वैसे कोई अन्य दुविधा नहीं है.

लकी नं: ६, ९ और ८

लकी कलर: सफेद, लाल और नीला

लकी डे: मंगलवार और शनिवार




Aquarius
कुंभ - Aquarius (Jan 21 - Feb 19)

लव लाईफ: लवलाईफ की शुभता आपके पूरे साल को रोमांचित बनाये रखेगी. जीवनसाथी से भरपूर प्यार और साथ मिलेगा. जिसके चलते बाहर घूमने का प्रोग्राम की बन सकता है.

करियर: चंद्र और शुक्र की युती आपकी कल्पना सक्ति से लाभ के प्रबल योग बना रहे हैं, यदि आपका काम श्रंगार या शो बिजनेस का है तो आप इस साल मुनाफे में रहेंगे.

हेल्थ: आवश्यक काम को कल पर नहीं टालें अन्यथा पेंडिंग काम आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति को कष्टमय बना सकते हें.

लकी नं: २, ३, ५ और ९

लकी कलर: पीला और लाल

लकी डे: गुरुवार और शुक्रवार




Pisces
मीन - Pisces (Feb 20 - Mar 20)

लव लाईफ: रोमांस आपकी कमजोरी रहेगी. जीवनसाथी का पूरा ख्याल रखें, थोड़ी सी भी असावधानी आपका पूरा साल खराब कर सकती है. वैसे विपरीत लिंग वाले व्यक्तियों का झुकाव रहेगा.

करियर: मन को शांत रख कर अपने करियर पर ही ध्यान दें, बेकार की बहस आपको घाटे में ले जा सकती है. वैसे यदि आप मैन्युफैक्चरिंग में है तो धन में वृद्धि होगी.

हेल्थ: ब्लडप्रेशर और डायबिटीज संबधी बिमारी थोड़ा बहुत परेशान कर सकती है. पैर में मोच या घाव की संभावना है. सावधानी और सयंम की सख्त जरुरत है.

लकी नं: १, ४ और ५

लकी कलर: पीला,गुलाबी, क्रीम और सफेद

लकी डे: रविवार और गुरुवार